(अम्बिकापुर) वाड्रफनगर
नगर सीमा के नजदीक सड़क किनारे वन्य प्राणी हिरण का शव मिला। प्रारंभिक जांच में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से हिरण के मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम पश्चात हिरण के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह रिंकू गुप्ता नामक युवक ने बनारस मार्ग में नगर सीमा प्रवेश द्वार के समीप सड़क किनारे हिरण का शव देखा। उसने वनकर्मियों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसडीओ फारेस्ट आरबी पटेल व रेंजर योगेंद्र साहू के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। सड़क किनारे मृत पड़े हिरण के शरीर में गंभीर चोट के निशान थे। प्रारंभिक जांच के बाद वनकर्मियों ने बताया कि रात को संभवतः जंगल से निकलकर हिरण सड़क को पार कर रहा होगा,उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी होगी। जिसकारण उसकी मौत हो गई। मौके पर ही मृत हिरण का पंचनामा किया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पशु चिकित्सक डॉ. डीएन सिंह ने की। बताया गया कि मृत हिरण नर था। अजगरा नाला के समीप मृत हिरण के शव का अंतिम संस्कार किया गया।