भगवान श्री राम के पोस्टर को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने कर दी आपत्ति…और हो गया पोस्टर को लेकर विवाद…संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के हस्तक्षेप के बाद…शांत हुआ मसला!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..देश मे आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मन्दिर के के लिए आयोध्या में आधारशिला रखी गई..जिसे सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक पर्व के रूप में मनाया गया ..वही बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ में इस पर्व पर तकरार पैदा हो गया..वजह सिर्फ एक होर्डिंग्स को लेकर थी.. जिसकी चर्चा शोसल मीडिया पर हुई..और शोसल मीडिया पर हुए चर्चाओ के अंश शोसल मीडिया पर ही वायरल हो गए..

दरअसल कल से ही आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहे भूमिपूजन के लिए लोगो मे उत्सुकता थी..लोग अपने-अपने तरीको से इस मौके को यादगार बनाने की कवायद में जुटे थे.इसी बीच कभी भाजपा के गढ़ के रूप में विख्यात रहे शंकरगढ़ ब्लाक मुख्यालय में होर्डिंग्स को लेकर लम्बी खींचतान हुई..और अन्तोगत्वा सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के हस्तक्षेप के बाद यह मसला शांत हुआ..और इस मसले को लेकर कुछ आपसी चर्चाओ के अंश शोसल मीडिया में वायरल हो गए..

बता दे कि शंकरगढ़ में पांच होर्डिग्स लगाने के स्थान है..जिसकी स्वीकृति कभी ग्राम पंचायत ने तो नही दी..मगर जैसे तैसे यह सब चलते आ रहा है..जो कि सरासर नियम के विरुद्ध है..और जिन होर्डिग्स को लेकर मामले ने तूल पकड़ा..उन्ही होर्डिग्स में से एक पर सामरी विधायक चिंतामणि महराज के संसदीय सचिव बनने की बधाई ..को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी शंकरगढ़ ने अपनी एक होर्डिग्स चस्पा की थी..और उसी होर्डिग्स बोर्ड में आज व्यापारी संघ द्वारा राम मंदिर के भूमिपूजन की होर्डिग्स लगाई गई..लेकिन इसका भरसक विरोध ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल उर्फ सत्ते सेट के द्वारा किया गया..जो कि क्षेत्रीय विधायक के करीबी माने जाते है..लिहाजा व्यापारी संघ के सदस्यों ने खुद विधायक से बात की..और विधायक के हस्तक्षेप के बाद यहाँ गर्माता हुआ मसला शांत हुआ..