प्रदेश के युवा नौकरी करने वाले नही नौकरी देने वाले बनेगे : CM

 अम्बिकापुर

प्रदेश के युवा नौकरी करने वाले नही नौकरी देने वाले बनेगे। ये कौशन उन्नयन की ताकत है… ये बात आज सीएम डाँ रमन सिंह नें अम्बिकापुर में आयोजित कौशल उन्नयन कार्यक्रम के दौरान कही .. दरअसल आज अम्बिकापुर के पीजी कालेज ग्राउण्ड में बेरोजगार युवाओ को व्यवसायिक कला में दक्ष करने के लिए इस कार्यक्रम का आय़जोन किया गया। इस अवसर पर सीएम नें विभिन्न विभाग के 93 करोड के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री आज अल्प प्रवास पर अम्बिकापुर पंहुचे। इस दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सीधे कार्यक्रम स्थल पीजी कालेज में उतरा, जिसके बाद सीएम नें सबसे पहले 9 सौ 30 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्याय भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम के साथ कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे। इसके बाद मंच में उपस्थित सरगुजा सासंद और जनप्रतिनिधियो के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो नें सीएम का स्वागत किया। स्वागत के इस क्रम के बाद मुख्यमंत्री नें कौशल उन्नयन संबधित विभिन्न स्टाल का सजी हुई जिप्सी से निरीक्षण किया। कौशल उत्सव के इस कार्यक्रम में पढाई छोड चुके अलग अलग व्यवसायो के लिए चयनित लगभग 8 हजार युवाओ नें हिस्सा लिया। साथ ही 3000 हजार ऐसे युवाओ नें भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया ,, जो स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है… इतना ही प्रदेश मे कौशन उन्नयन के प्रथम ऐसे कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओ नें अपनी कला कौशल से डिजिटल सरगुजा, मेक इन सरगुजा, स्टार्टअप सरगुजा, स्किल्ड सरगुजा, और स्मार्ट सरगुजा की शानदार प्रस्तुति दी।

कौशल उत्सव के इस आयोजन के लिए मु्ख्यमंत्री नें जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर की जमकर ताराफ की… और आगामी दिनो में अम्बिकापुर बरवाडीह रेल मार्ग के निर्माण और अरबो की लागत से बनने वाली फोर लेन सडक निर्माण की जानकारी भी…