अम्बिकापुर
शालेय शिक्षाकर्मी संघ सरगुजा के जिला कार्यकारिणी की बैठक नगर के स्थानीय टिम्बर भवन में संघ के कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष सर्वजीत पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय बैठक में संघ द्वारा विगत 3-4 माह से शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के वेतन भुगतान न होने, सीपीएस कटौती का पैसा खाते में हस्तानांतरित न किये जाने, वर्षों से एरियर्स राशि को लम्बित किये जाने, पदोन्नति न किये जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा उपरांत समस्याओं के समाधान हेतु आगामी 18 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष सर्वजीत पाठक द्वारा बताया गया कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों से बार-बार आग्रह के बाद भी समस्याएं यथावत बनी हुई है। विगत 2-3 माह से शिक्षकों को वेतन अप्राप्त है, जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। शिक्षाकर्मियों का करोड़ो रूपया एरियर्स, डीए, शिक्षकों का 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के आदेश उपरांत बकाया वेतन का एरियर्स राशि वेतन वृद्धि की राशि का एरियर्स लम्बित है जिसका भुगतान संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों का सीपीएस कटौती जो कि उनके वेतन से कटौती तो हर माह वर्ष 2012 से आज पर्यंत तक कर ली गई है लेकिन शासकीय अनुदान की राशि के साथ उक्त पैसे को एनएसडीएल के माध्यम से संबंधित के संधारित खाता में जमा नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों में अपने पैसे को लेकर उसके असुरक्षित होने का भय सता रहा है, वहीं विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों द्वारा ब्याज का खेल खेला जा रहा है। सात वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग को उच्च वेतनमान पर पदोन्नति के प्रावधान के बावजूद भी 12-12 वर्ष एवं एक ही पद पर उससे अधिक की सेवावधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को न ही पदोन्नति दी जा रही है और न ही क्रमोन्नति का लाभ दिया जा रहा है। उच्च अधिकारियों पर समस्याओं के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए संघ ने प्रांतीय निकाय के आव्हान पर 18 जुलाई को सामुहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में धरना प्रदर्शन कर मांगो के निराकरण का निर्णय लिया है।
आयोजित बैठक में विकासखण्ड अम्बिकापुर इकाई के संगठन विस्तार करते हुये विशाल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, विपिन मिश्रा को सचिव के पद पर तथा अर्जुन पासवान को ब्लॉक इकाई लुण्ड्रा का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। संगठन का विस्तार संकुल स्तर पर करने हेतु प्रभारियों को नियुक्त कर आंदोलन में अधिक से अधिक शिक्षाकर्मियों के सहयोग को अपेक्षित किया गया है। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष निर्झर मंदिलवार, विजय बहादुर यादव, शिव मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, अर्जुन पासवान सहित जिला उपाध्यक्ष सतीश तिवारी, नरेंद्र मिश्रा, रविशंकर पांडेय तथा कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा संबोधित किया गया। बैठक में सतीश सिन्हा, नीरज शुक्ला, दीपक जैन, अमरदीप गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, संदीप गुप्ता, दुष्यंत कश्यप, अजय गुप्ता, धीरेंद्र प्रसाद, विजय बहादुर यादव, महेंद्र, विजय त्रिपाठी, एकनाथ कुजूर, उजियार टोप्पो, विशाल श्रीवास्तव, राकेश कश्यप सहित काफी संख्या में अन्य उपस्थित थे।
इसे भे पढ़िए :- जब उडी प्लेन क्रैश होने की अफवाह…