Tatapani Mahotsav 2023: 15 जनवरी की शाम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे शान, 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होगा महोत्सव

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..धार्मिक मान्यताओं व प्राचीनतम धरोहरों में से एक तातापानी महोत्सव 2023 का आगाज हो गया है. 14 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले जिला प्रशासन के इस महोत्सव की तैयारियां कलेक्टर विजय दयाराम के., के मार्गदर्शन में जारी है और तातापानी महोत्सव में 15 जनवरी की शाम बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर शान उर्फ शांतनु मुर्खजी सांस्कृतिक संध्या में अपनी कला की प्रस्तूति देंगे.

बता दे की शान ने रियलिटी शो “सारेगामापा” से सिंगिंग की दुनिया मे अपनी पहचान बनाई. शान ने साल 2000 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की. जिसके बाद से शान उर्फ शांतनु मुखर्जी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा. शान के पिता भी म्यूजिशियन रहे. और उनकी बहन सारिका ने भी एक सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाई है.

वही शान ने हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उर्दू और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में गाना गया है. उनका एल्बम ‘तन्हा दिल’ 2000 में रिलीज़ होने के तुरंत बाद हिट हुई थी. शान ने कई टीवी रियलिटी शो को जज किया है. जिसमें लोकप्रिय शो ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ और ‘द वॉयस इंडिया’ शामिल हैं.