अम्बिकापुर। निर्माणधिन राष्ट्रीय राजमार्ग जिले में हो रहे जाम व दुर्घटना से आमजनता को हो रहीं समस्यओं एवं महिला सुपरवाइजर की परीक्षा में कई अभ्यर्थि NH43 जाम के वजह से परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए जिससे वो सभी परीक्षा से वंचित रह गए यह सभी समस्यओं को लेकर सरगुजा युवा कांग्रेस के द्वारा NH43 को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया एंव तत्काल कार्यवाही एवं NH की निर्माण में तेजी लाने को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
जिसके बाद NH के अधिकरियों के द्वारा 15 फरवरी तक एक साइड के रोड निर्माण करने का लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया।युवा काँग्रेस के कार्यकर्ता ने लिखित में 15 दिवस के अंदर निर्माण कार्य किये जाने को लेकर मांग की गई और मांग पूर्ण नही होने 16 वे दिन उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गईं ।
इस दौरान सरगुजा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय सिंह, विधानसभा अम्बिकापुर अध्यक्ष आलोक सिंह ,सुंदर मिंज ,नितीश चौरसिया, हिमांशु जायसवाल, सतीश बारी, अविनाश शुक्ला, उत्तम राजवाड़े,नरेंद्र बाबरा,दिलीप मिंज,अभय तिवारी,देवा गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,आशिष जायसवाल, दिवेश सिंह,अनिमा केरकेटा,अभय तिवारी,आकाश यादव ,चुनमुन,गौतम गुप्ता ,ऋषिकेस मिश्रा,सुशील कसेरा,वैभव पांडेय,अभिषेक सोनी,आयुष गुप्ता, जयप्रकाश,रंजीत तिर्की, सुखेस्वर टोप्पो आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।