सरगुजा : एनएसयूआई ने कुलसचिव से किया मुलाकात.. फीस वापसी की मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन का दिया चेतावनी..

अम्बिकापुर। एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कुलसचिव से मुलाकात किया।

उन्होंने कुलसचिव से छात्रों की फीस वापसी, रिजल्ट निकालने एवं पूर्व वर्ष के मार्कशीट को अभी तक महाविद्यालय में नही पहुचा है पूर्व वर्ष की मार्कशीट भी कॉलेज में जल्द से जल्द छात्रों को उपलब्ध करवाने की मांग किया।

जिसके बाद पूर्व रिजल्ट को एनएसयूआई की मांग को मानते हुए रिजल्ट का अधिसूचना जारी कर दिया गया है। एवं फीस वापसी को लेकर 15 दिन बाद कार्यपरिषद एवं कमेटी की मीटिंग में रख के इस हेतु आगे पहल की जाएगी विश्वविद्यालय में धारा 52 जो कि अब हट गया है।

उसके बाद बनी नई कमेटी के समक्ष शुल्क वापसी की कार्यवाही की जाएगी एनएसयूआई ने जल्द छात्रहित में फैसला लेकर फीस वापसी की मांग को जल्द पूरा करने को कहा नही तो एनएसयूआई सरगुजा उग्र आंदोलन करेगी।

IMG 20210825 WA0020