समूह बीमा की दर में 100% वृद्धि का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत.. कर्मचारियों के अभिदान कटौती 1 जनवरी 2021 से किया जाना प्रस्तावित

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह, प्रांतीय प्रचार सचिव अजय सिंह, सूरजपुर जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह ने समूह बीमा की दर में वृद्धि का स्वागत करते हुए बताया कि समूह बीमा कटौती तृतीय श्रेणी का 300 रुपये को बढ़ाकर 600 रुपये व द्वितीय श्रेणी का 360 रुपये को बढाकर 720 रुपये करने का प्रस्ताव छ ग शासन वित्त विभाग को दिया गया है।


सेवानिवृत होने पर समूह बीमा में जमा राशि का 70 प्रतिशत राशि के भुगतान का प्रावधान है तथा निधन की स्थिति में अब तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 6 लाख व द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को 7 लाख 20 हजार का भुगतान 1 जनवरी 2021 से देय प्रतावित है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 के अंतर्गत अभिदान एवं अनुरूपी बीमा रक्षण राशि की दरों में वृद्धि करने का आदेश वित्त विभाग कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा जारी किया गया है

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 की दरों में 1 जुलाई 2003 से बढ़ोतरी की गई थी तत्पश्चात छठवां वेतनमान लागू होने के पश्चात वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़ के वित्त निर्देश 22/ 2017 आदेश क्रमांक 252/ एल 2015 – 71 – 00406 वित्त /नियम/चार दिनांक 27 मई 2017 के तहत छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारियों के अभिदान की दरों में 100% की वृद्धि करते हुए प्रति यूनिट की दर से 60 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह नेे कर्मचारी हित में जारी किये गये आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 दिनांक 1 जनवरी 2016 से लागू होने के कारण तथा विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी संगठनों के मांग के अनुरूप समूह बीमा योजना अभिदान दरों में वृद्धि किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है, अतः पुनः कर्मचारियों के अभिदान कटौती में 100 प्रतिशत की वृद्धि दिनांक 1 जनवरी 2021 से किया जाने का आदेश जारी किया गया है।

मुकेश मुदलियार,चन्द्रविजय सिंह, सुरविन्द गुर्जर ,राजेन्द्र नायक, रामचन्द्र सोनी, मयाती कच्छप ,सुशीला कुजूर,मिथिलेश पाठक,चन्द्रहास खूंटे,पीताम्बर मराबी,रामबरन सिंह,विनोद केराम,नागेंद्र सिंह, चंद्रदेव चक्रधारी,जितेंद्र सिंह, दीपक झा, अनुज राजवाड़े,अनिल चक्रधारी, विजेंद्र साहू, उमेश गुर्जर,अमल दास,नन्द किशोर साहू, जुल्फिकार अली, राजेश सोनी एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने उक्त प्रस्ताव का स्वागत किया है।