शासन के निर्देशानुसार कल से धान खरीदी प्रारंभ हो रही है। जिसकी तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव जयनगर स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने धान खरीदी के तमाम तैयारियों की व्यवस्था की जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने टोकन कटाने आए किसानों से धान बिक्री किए संबंधी विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने किसानों से धान विक्रय में किसी भी प्रकार की पेरशानी हो तो हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क करने कहा। किसानों ने बड़े उत्साह से धान विक्रय किए जाने की बात कही तथा 1 दिसंबर से प्रारंभ हो रही धान खरीदी में अपने नंबर अनुसार धान केंद्र में लाकर विक्रय करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि इस बार छोटे किसानों की धान पहले खदीने की प्राथमिकता राज्य शासन द्वारा तय किया गया। उसी के अनुसार पूरे जिले धान खरीदी की जायेगी। कलेक्टर ने केंद्र में पहुंचकर बरदाना व्यवस्था, बिजली पानी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंप्यूटर व्यवस्था, नमी मापी यंत्र, जनरेटर एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टरएवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में निर्माणाधीन कोविड-19 केयर सेंटर एवं हमर लैब का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान डीपीएम एनएचएम ,खण्ड चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर एसडीओ, आरईएस फरहान खान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे एवं कलेक्टर के द्वारा अन्य आवश्यक दिशानिर्देश एवं निर्धारित समय में कार्य करने के निर्देश दिए गये। कलेक्टर ने केनापारा में चले निर्माण कार्य एवं चल रहे विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।