Scout Guide Camp in Nawapara Kalan: भारत स्काउट एवं गाइड जिला कमिश्नर व्ही. के. रॉय के आदेशानुसार, जिला संघ सूरजपुर के जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल व जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर के मार्गदर्शन में विकासखंड प्रेमनगर अंतर्गत नवापारा कलां में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावापारा कलां में आयोजित है। आयोजित कैंप में ब्लॉक भर के लगभग 200 से अधिक स्काउट गाइड के बालक, बालिका व रोवर/रेंजर शिविर में शामिल हैं। यह आयोजन 3 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा ।
दरअसल, तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का उद्देश स्काउट गाइड के सभी वॉलिंटियर को स्काउटिंग के बेसिक जानकारी प्रदान करना हैं। इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड सभी मेंबर को जीवन उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ ही, घर से बाहर रहकर अपने आप को कैसे ढालते हैं। इसे प्रशिक्षक प्रैक्टिकल करके सीखा रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल स्काउट गाइड स्काउटिंग नियमों का पालन करते हुए दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली चीजों से रूबरू हो रहे हैं। और बताया जा रहा हैं कि इस कैंप में जो सिख रहे हैं उसे अपने जीवन में कैसे लागू करें। कैंप में आए क़रीब 200 स्काउट गाइड के वॉलिंटियरों में काफ़ी उत्साह दिखाई दे रहा हैं।
भारत स्काउट गाइड द्वितीय सोपान शिविर के शिविर संचालक अशफाक अली ने बताया कि, प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना आदि के साथ-साथ बच्चों को आदर्श जीवन जीने के घटकों का प्रशिक्षण दिया जाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस कैंप के पहले दिन शाम को कैंप फायर किया गया। जिसमें स्काउट गाइड के छात्र-छात्रों ने अनेक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सहायक शिविर संचालक कृष्ण कुमार ध्रुव, स्काउट मास्टर चंद्रपाल लकड़ा, रामबिहारी सिंह, विजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति, अशोक साहू, प्रवीण एक्का, तेजदास, गोपाल सिंह, गाइड कैप्टन सावित्री सिंह, अनिता कंवर, जयवंती सिंह, एक्वीना टोप्पो, विशेष सहयोग नवापारा कलां हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य हेमंत सिंह, ओंकार सिंह पोर्ते और भृत्य शंभूनाथ का अहम योगदान हैं।