सूरजपुर. Sonography facility in CHC: कलेक्टर रोहित व्यास के एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा शुरू की गयी हैं। इनमें भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी मशीन लगा हैं।
केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा सुमन योजना या सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना के तहत् भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, और रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। ताकि, गर्भवती महिलाओं, बीमार नवजात शिशुओं और माताओं को प्रसव के छ: महीने बाद तक फ्री में सुविधा प्राप्त हो सके।
भारत सरकार का सुमन योजना के तहत् उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को गर्भवती माताओं का फ्री में सोनोग्राफी की जाएगा। जिससे गर्भवती माताओं/बच्चों की जाँच में आसानी होगी। शासकीय सस्थानों में सोनोग्राफी सेंटर शुरू होने से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा ज्यादा जोखिम गर्भवती एवं गर्भस्थ शिशु में जन्मजात विकृति की पहचान करने तथा उसका उचित इलाज करने में सुविधा होगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनीचाफी की सुविधा होने से दूरस्थ अंचल में रहने वाले गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा में बड़ी राहत मिलेगी। ताकि गर्भवती में होने वाले जटील बिमारी (हाई रिस्क प्रेग्नेसी) को पहचान कर उनका सही समय पर ईलाज प्रदान किया जा सकें। इससे मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। इसके साथ ही साथ समय एवं आर्थिक हानि होने से भी उनको बचाया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान में 04, ओड़गी में 11, प्रतापपुर में 06. रामानुजनगर में 26 (कुल 47) गर्भवती माताओं का सोनोग्राफी किया गया। दूरस्थ अंचलों में सोनोग्राफी की सुविधा शुरू होने से जिले के समस्त लोगों में हर्ष व्याप्त हैं।
उक्त सुविधा में डॉ० गरिमा सिंह, डॉ० खेगज्योति जायसवाल, डॉ० निशा डोंगरे, डॉ० स्वपनिल चोपडे, डॉ० दीपक जायसवाल, नसीम खान राधा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा हैं।
छत्तीसगढ़: 14 दिन शराब दुकान बंद, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश!