NPK CRICKET CUP: नवापारा कलां क्रिकेट कप अब उस मुकाम तक पहुंच चुका हैं. जिस मुकाम पर भाग लेने वाला हर एक टीम पहुंचने की चाहत रखते हैं. तकरीबन 25 दिन से ज्यादा दिन का समय और चार पांच टीमों को हराकर दो दमदार प्रदर्शन करने वाले टीम फ़ाइनल मुकाबला में जगह बना ली हैं. इसमें मेजबान टीम ने अपने दर्शक और पिच का बेहतरीन तरीका से फ़ायदा उठाया और FIRE 11 NPK फ़ाइनल में पहुंचा हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट में कोरिया जिले के पटना का टीम PCC पटना फ़ाइनल का हिस्सा बने हैं. कल होगी टीमों और खिलाड़ियों पर 100000 से ज्यादा पैसा का बारिश. साथ ही दर्शक क्रिकेट के शब्दों में कहे तो पैसा वसूल मैच देखने का कयास लगाए. बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
दरअसल, 28 नवंबर को शुरू हुई NPK CRICKET CUP 2023 में आस पास के साथ साथ पड़ोसी जिलों की टीमों को मिलाकर 32 टीमों ने हिस्सेदारी ली. इस बीच टीमों के मध्य कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिला, इसके साथ साथ कई लॉ स्कोरिंग और एकतरफा मैचे भी देखने को दर्शकों को मिला. अब टूर्नामेंट अंतिम क्षण में पहुंचने ही वाला हैं. NPK CRICKET CUP का अब तक का शानदार और बड़ा आयोजन का फाइनल मुकाबला 27 दिसंबर 2023 यानी दिन बुधवार को समय दोपहर 12 से खेला जाएगा. इसकी तैयारियां अयोजकर्ताओं द्वारा लगभग पूरा कर लिया गया हैं. यह फ़ाइनल मुकाबला नवापारा कलां का एक मात्र क्रिकेट ग्राउंड मिनी स्टेडियम ग्राउंड में खेलाया जाएगा. इस टूर्नामेंट में आयोजको द्वारा दर्शकों का ध्यान में रखते हुए live Scoring का व्यवस्था बनाया गया हैं. जिससे दर्शक ग्राउंड से बाहर रहकर भी Live Scoring से मैच से जुड़े रह सकते हैं.
इस टूर्नामेंट में फ़ाइनल मुकाबला जितने वाले टीम को 51000 रुपए और मेडल से नवाजा जाएगा. वहीं, रनर’अप यानी उप जिवेता टीम को 31 हजार रुपए और ट्रॉफी NPK CRICKET CUP द्वारा पुरस्कार रखा गया हैं.