सूरजपुर जिले के 12 खिलाड़ियों का “नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024” में चयन, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं!

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के 12 खिलाड़ी ’’नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024’’ में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। 24 दिसंबर 2023 को स्तरीय नेशनल जूनियर एथलेटिक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024 में हुआ है। जिसका आयोजन 16 से 18 फरवरी 2024 तक गुजरात के अहमदाबाद शहर में होना है। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन जिला एथलेटिक्स संघ सूरजपुर के माध्यम से हुआ।

Chhattisgarh News: खाद्य विभाग के बजट में 3 हजार 400 करोड़ रूपए का प्रावधान, फ्री में मिलेगा चावल

खिलाड़ियों का नाम क्रमशः संध्या सिंह, सोनाली राजवाड़े, नैना देवांगन, जिशांत, दिव्यांशु साहू, आदित्य कुमार राजवाडे, अभिषेक राजवाड़े, दिव्यांशी राजवाड़े, शुभम शांडिल्य, दुर्गेश राजवाड़े है। कोच के रूप में शिव मनोरथ राजवाड़े एवं मैनेजर के रूप में नरेश कुमार कुशवाहा भी टीम का हिस्सा बनेंगे जिला एथलेटिक्स संघ सूरजपुर द्वारा 13 फरवरी 2024 शाम 11ः00 बजे अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से टीम रवाना होगी एवं बिलासपुर से अहमदाबाद के लिए सुबह 8ः30 बजे से रवाना होंगी।

ABD ने Virat से क्यों कहा I am Sorry KOHLI.? Virat की Family में हुआ क्या.?

इन खिलाड़ियों को आज कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा ट्रैक सूट भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

img 20240212 wa00327408970569571629931

12वीं पास के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

Chhattisgarh: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने महतारी वंदन योजना को लेकर कही ये बात.!

छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगा रेलवे लाइन का विस्तार, बजट में 300 करोड़ रुपए का प्रावधान