छत्तीसगढ़: सिक्यूरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर लूट ली मोटर सायकल, वीडियो फुटेज से मिला क्लू, दो बदमाश दबोचे गए

सूरजपुर। 15 मार्च को ग्राम करौंदामुड़ा निवासी आईएसएसएसडीबी कंपनी का सिक्यूरिटी गार्ड हिदायतउल्ला ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते दिन वह पसला स्टेशन से परसा केते स्टेशन के मध्य रेलवे लाईन में सुरक्षा ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे 2 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसे डरा धमकाकर मारपीट करते हुए उसका यूनिकॉन होण्डा मोटर सायकल को लूटकर फरार हो गए।

हिदायतउल्ला की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में धारा 392 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने लूट के आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी।

इसी बीच हिदायतउल्ला से पूछताछ पर जानकारी मिली कि, घटना के बीच वह मौका पाकर विडियों फुटेज बनाया था, इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तस्दीक करते हुए रामानुजनगर में घेराबंदी कर आरोपी राजेश राजवाड़े पिता बाबुलाल राजवाड़े उम्र 26 वर्ष, विजय राजवाड़े पिता रामगोपाल राजवाड़े उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मदनेश्वरपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनके निशानदेही पर लूट किए गए यूनिकॉन होण्डा मोटर सायकल कीमत 1 लाख 18 हजार रूपये का बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक दीपक यादव, मनीष साहू, वेदप्रकाश राजवाड़े, गणेश सिंह, अनुज यादव व धनंजय साहू सक्रिय रहे।