सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी व क्राईम ब्रान्च प्रभारियों को जुआ, मादक पदार्थ, अवैध कोयला व कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देषित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर व सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के कुषल मार्गदर्षन में बसदेई पुलिस को मुखबीर के सूचना मिली कि ग्राम सिरसी में अषोक के घर के परछी में ताश पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना पर बसदेई पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम अनरोखा निवासी अंचलधारी, गौतम चैधरी, रामकुमार, समयलाल, सितम्बर दास, षिवमोहनी, ग्राम करवां निवासी सोनू, सेवकराम, मो. अजीज, ग्राम लटोरी निवासी रविन्द्र दुबे, ग्राम पकनी निवासी प्रेम कुमार कुषवाहा एवं ग्राम पटना जिला कोरिया निवासी मिन्नत खान को घेराबंदी कर जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके पास से 49641/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् तथा जुआरियों के विरूद्व पृथक से 151 जा.फौ. की कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में चैकी प्रभारी बसदेई सी.आर.राजवाड़े, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, देवनाथ चैधरी, आरक्षक महेन्द्र यादव, अजीत प्रताप, विष्वजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।