सूरजपुर(पारसनाथ सिंह)..प्रदेश सरकार का दावा करती है कि छत्तीसगढ़ देश का ज़ीरो पॉवर कट वाला राज्य है.. लेकिन जिला मुख्यालय से लगे रामनगर क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली की शिकायत पिछले चार महीनों से आम बात है.. जो सरकार के जीरो पॉवर कट के दावे की पोल खोल रहा है.. रामनगर क्षेत्र के रामपुर, रुनियाडीह, सरस्वतीपुर, करंजी, खरसुरा, सोहागपुर सहित कई गांव ऐसे हैं.. जहाँ के लोग आज भी अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं.. और विभाग के अफ़सर पिछले चार महीने से सिर्फ एक ही बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.. की महंगांव में जो विद्युत उपकेंद्र बन रहा है.. उसके बन जाने से बिजली के बार-बार कटने की शिकायत दूर हो जाएगी.. लेकिन बुधवार को विकास यात्रा में जिले के प्रतापपुर में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि आज विकास यात्रा के दौरान सूरजपुर जिले में लगभग 07 करोड़ रूपये की लागत राशि के चार विद्युत उपकेन्द्रों का खड़गवांकलां, चेन्द्रा, गिरवरगंज और महगवां में लोकार्पण किया गया है। इससे क्षेत्र के 162 गांव लाभांवित होंगे और वहां के लोगों को बिजली की कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन लोकार्पण के बाद भी समस्याएं जस की तस है.. और विभाग की इस कार्यप्रणाली से लोगों में विभाग के अफसरों के प्रति जमकर आक्रोश है.. लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है.. तो आंदोलन करने पर विवश होंगे..
वहीं इस संबंध में जिले के कलेक्टर के.सी.देवसेनापति ने कहा कि संबंधित विभाग को अवगत कराकर ठीक कराता हूँ…