सूरजपुर 22 जून 2014
गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य अतिथ्य में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण सूरजपुर में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर जिले के छः वर्ष से उपर आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल बस्ता, पाठ्यपुस्तक औेर लड्डू खिलाकर शाला में प्रवेश दिलाया गया।
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव पर श्री पैकरा ने अपने जीवन के 35 वर्ष पहले की यादगार ताजा कर दिया उन्होने बताया कि इसी हाई स्कूल में वर्ष 1979 में मैट्रिक की परीक्षा देने ओड़गी ब्लाक से आये थे, तीस किलोमीटर पैदल चलकर हाई स्कूल की शिक्षा के लिए रास्ते में कई कठिनाइयों का सामना करना पडा है।
ओडगी ब्लाक जाने के लिए कच्ची सड़क होकर रेण्ड नदी में पुल नही था नदी पार करके जाना पडता था, बहुत संघर्ष किया है उस जमाने में गुरूजी के लिए तीस पद आरक्षित था लेकिन मैट्रिक पास बहुत कम लोग होते थे उस समय 17 सीट ही भरे गये शेष 13 सीट खाली गया। मुझे सरपंच बनना ज्यादा पसंद था सरपंच बनकर आज आपके आशिर्वाद से इस मुकाम पर पहुंचा हूं। अब समय बदल गया है सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को शिक्षा से जोडने के लिए हर गांव मे स्कूल खुले है पक्की सड़के बन गयी है,पुल पुलिया बन गयी है भविष्य में बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिला है बच्चे खुब पढे लिखें और अपने गांव घर और देश का नाम रोशन करें। शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन ठीक से करें जिससे शिक्षा का स्तर बढेगा और प्रदेश में अपने जिले का नाम उपर लायेें। उन्होने शिक्षकों से स्कूल प्रांगण में छायादार,फलदार वृक्ष लगाने कहा शाला प्रवेश के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखें हर साल हर व्यक्ति पौधा लगायें और स्कूल प्रांगण को हरा-भरा रखें। उन्होने जिले के होनहार छात्र सूरज आनंद साहनी हायर सेकेण्डरी परीक्षा में ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर से प्रवीण्य सूची में 6वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है वर्तमान में आगे की पढा़ई के लिए राजस्थान कोटा में अध्यन्नरत् है, उनके पिता सहायक संचालक आ0जा0क0 विभाग के श्री निषाद को स्मृति चिन्ह देकर पुरूस्कृत किया।
शाला प्रवेश उत्सव पर सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह ने कहा कि भारत निर्माण में शिक्षा का विशेष महत्व होता है पहले स्कूलों में टाटपट्टी पर बैठकर अध्यन्न करते थे स्कूलों में कुर्सी टेबल का आभाव रहता था आज हर गांव में स्कूल खुल गया है सारी सुविधायें स्कूलों में है कुर्सी टेबल से लेकर शिक्षकों की भी कमी नही है शिक्षक बच्चों को ईमानदारी से निःस्वार्थ भाव से शिक्षा देें। इस अवसर पर पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि जनजागरण के लिए शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाता है इससे जनता जागरूक होती है और बच्चों को स्कूल भेजते है उत्सव ही एक ऐसी चीज है जिससे जागरूक होकर आस पडोस और मोहल्ले के बच्चें स्कूल जाते है। इस अवसर पर भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि हर वर्ष शाला प्रवेश उत्सव जून जुलाई में आयोजित होते है और विशेष महत्व रखता है अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें और शिक्षा से जुड़े। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले कस्तुरबा आवासीय विद्यालय और ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रगारंग प्रस्तुति दी। श्री पैकरा ने प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का संदेश अपर कलेक्टर श्री एम.एल.घृतलहरे ने वाचन किया।
शाला प्रवेश उत्सव पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबूलाल गोयल,जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, जगमोहन सिंह, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर,प्रेमनगर श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती मुन्नी बाई, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शुक्ला,राजेश अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर,सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश एक्का, शिक्षक शिक्षिकायें तथा स्कूली बच्चें उपस्थित थे। साक्षर भारत के नोडल अधिकारी श्री अजय मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा सर्व शिक्षा अभियान के श्री सुदर्शन अग्रवाल ने किया।