सूरजपुर
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सूरजपुर एस.एस.सोरी के निर्देष पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एवं सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा ने आज बाहर से आये हुये सीआरपीएफ, छसबल, एसपीओ एवं नगर सैनिक के जवानों को लोकसभा चुनाव को देखते हुये सूरजपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने, मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने जवानों को मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट,
घण्टे मतदा
न केन्द्र एवं मतदान दल, पेट्रोलिंग पार्टी से खैरियत रिपोर्ट लेकर
कन्ट्रोल रूम एवं वरिष्ठ
अधिकारियों को अवगत कराने, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर चुनाव प्रचार, जलसा, टेंट आदि नहीं लगाने देने, मतदान एवं मतदान के पष्चात् जब तक ई.व्ही.एम. मषीन निर्धारित स्थान पर जमा न हो जाये तब तक मतदान दल के साथ रहने, चुनाव में बाधा उत्पन्न करने संबंधी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल सुरक्षा बल प्रभारी को अवगत कराने एवं मतदान केन्द्र पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में आवष्यक दिषा निर्देष दिये ताकि चुनाव निर्विग्न सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, नगर सेना के सीसी संजय मिश्रा एवं सुरक्षा एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित रहे।