सूरजपुर मे स्कूली बसों व टैक्सीयों का फिटनेस टेस्ट हुआ..

सूरजपुर

 गत् 23 जून को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधकों की समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस कन्ट्रोल रूम में की गई थी जिसमें सूरजपुर एवं विश्रामपुर क्षेत्र के सभी स्कूल के प्रबंधकों की उपस्थिति में स्कूली वाहन जिसमें स्कूली बच्चों को लाया ले जाया जाता है उन वाहनों के दस्तावेज एवं फिटनेष की चेकिंग, डाईवर व क्लीनरों का चिकित्सीय परीक्षण कराने स्कूल प्रबंधकों को निर्देषित किया था। इसी कड़ी में आज पुनः स्कूली वाहनों जिनमें टैक्सी व बसे शामिल है जो स्कूली बच्चों को स्कूल तक लाने ले जाने का काम करते है उन सभी बसों व टैक्सीयों का आज स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में सूरजपुर पुलिस के द्वारा स्कूली बसों का परीक्षण षिविर का आयोजन कर उनकी चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े एवं उनकी टीम के द्वारा सभी बसों का रजिस्टेªषन, वाहनों का इंष्योरेंस, डाईवरों का डाईविंग लाईसेंस की चेकिंग की गई।SURAJPUR SCHOOL BUS 2

 

शिविर में एमटीओ गंगाधर जोषी के द्वारा उक्त स्कूली बसों का मेकेनिकल मुलाहिजा किया गया मुलाहिजा के दौरान कई बसों एवं टैक्सीयों में सुरक्षा के इंतेजाम नहीं होना पाये जाने पर जिन्हें एडिषन एसपी मनीषा ठाकुर के द्वारा सुधार करने के निर्देष दिये। डाईवरों एवं क्लीनरों का चिकित्सीय परीक्षण जिला अस्पताल सूरजपुर में कराया गया। परीक्षण षिविर में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के द्वारा स्कूल प्रबंधकों एवं सभी बसों व टैक्सीयों के चालकों को बसों में स्थानीय पुलिस थाना, पुलिस कन्ट्रोल रूम के अधिकारियों के टेलीफोन नंबर की जानकारी बस में चस्पा करने, वाहनों में फास्ट एड किट अनिवार्य रूप से रखने निर्देषित किया। यातायात पुलिस के द्वारा सभी वाहनों के डाईवरों व क्लीनरों नाम, पता व टेलीफोन नंबरों की जानकारी ली जिसके आधार पर उनका पुलिस वेरीफिकेषन कराया जा सके।