सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के द्वारा वाहन मालिकों एवं ट्रक एसोसियेषन की बैठक आज पुलिस कन्ट्रोल रूम में ली गई।
इस दौरान उन्होंने वाहन मालिकों को अपने वाहन में मालिक एवं डाईवर का नाम, पता व मोबाईल नंबर स्पष्ट रूप लेख कराने, वाहन के आगे पीछे नंबर प्लेट लेख करने, वाहन के दोनों ओर रेडियम लगाने ताकि रात्रि में दूसरे वाहन के डाईवर उसे दूर से देख सके, वाहनों में पार्किंग, इंडिकेटर, अपर डीपर लाईट, साईड ग्लास, वाईपर सही हालत में रखने, हेड लाईट के 1/4 भाग में काले पेन्ट लगाने, वाहन में आर.सी.बुक, बीमा, फिटनेष, परमिट, डाईवरों को डाईविंग लाईसेंस रखने, रिहायसी इलाकों में वाहन को धीमे गति से चलाने, प्रेषर हार्न का उपयोग न करने तथा परिवहन के दौरान ट्रक को त्रिपाल से ढककर परिवहन करने के निर्देष दिये।
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ठाकुर के द्वारा वाहन मालिकों एवं ट्रक एसोसियेषन को कहा कि वाहन के चालक शराब पीकर वाहन न चलाने अन्यथा उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा बैठक में दिये गये निर्देषों का 1 सप्ताह के भीतर पालन करने तथा अगली बैठक में उसकी जानकारी साथ लाने के निर्देष दिये। बैठक में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के द्वारा वाहन मालिकों को अपने वाहनों के चालकों एवं क्लीनरों की सूची बनाकर तथा फार्म भरकर संबंधित थाने में जमा कराने कहा ताकि उनका पुलिस वेरफिकेषन कराया जा सके इसके लिये उन्हें निर्धारित प्रोफार्मा उपलब्ध कराया गया तथा वाहन मालिकों को निर्देषित किया कि वाहन अपने संबंधित रूट से ही परिवहन करेंगे। बैठक के दौरान वाहन मालिकों एवं ट्रक एसोसियेषन के द्वारा उक्त निर्देषों का पालन किया जाना बताया।
बैठक में वाहन मालिकों एवं ट्रक एसोसियेषन से सुझाव भी लिया गया। इस अवसर पर सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, रमेष दनौदिया, विकास सिंह, नीरज सिंह, सर्वजीत शर्मा, हरप्रीत सिंह, नरबदेष्वर सिंह, अजय खलखो एवं चंदन सिंह उपस्थित रहे।