सूरजपुर पुलिस की यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

सूरजपुर

 

आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के मुख्य आतिथ्यि में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देषानुसार एसपी सूरजपुर के मार्गदर्षन में यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े के द्वारा गत् 6 से 11 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् सूरजपुर जिले के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, आम जगहों तथा चैक चैहरों पर स्कूली छात्र/छात्राओं, आमजन एवं बस तथा टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनका पालन करने हेतु कई आयोजन किये।

S4

आज के समापन समारोह में एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा कि इस यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस ने लोगों में यातायात के प्रति जाकरूकता लाने कई आयोजन किये गये जिसमें स्कूली छात्र/छात्रायें ने यातायात के नियमों की जानकारी ली जिसका पालन करने कहा तथा यातायात से जुड़े हुये कई प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्षन करने पर उनकी सराहना की।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सूरजपुर श्री धृतलहरे ने यातायात नियमों को बेहतर रूप से पालन करने कहा।

S3

समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसपी श्री सोरी ने कहा कि यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात पुलिस के साथ देहात के थाना/चैकी प्रभारियों के द्वारा भी आयोजन किया गया यह कार्यक्रम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से किया गया, आयोजन से सभी को जागरूक नहीं किया जा सकता इसके लिये जन अभियान की आवष्यकता होना बताया,

ज्ञात हो कि जितने भी एक्सीडेंट हो रहे है उसमें मृत्यु दर अत्यधिक होते जा रहे है इसीलिये जागरूकता लाने के लिये पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा समय समय पर यातायात नियमों की जानकारी देने संबंधी आयोजन किया जाता रहा है, लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका के सहयोग से मुख्य सड़क, चैक चैहारों पर यातायात नियमों संबंधी चेतावनी का बोर्ड लगाने की कार्यवाही की जा रही है, जयनगर थाना क्षेत्र एवं सिलफिली जहां सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें सबसे ज्यादा हेड इन्जूरी से मृत्यु हुई है इसके रोकथाम हेतु दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट का उपयोग करने जागरूक किया जा रहा है साथ जिले के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जो दो पहिया वाहन चलाते है उन्हें अगले माह से अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के निर्देष जारी किये है।

कलेक्टर सूरजपुर के पहल से स्थानीय रेड़ नदी पर यातायात का सिग्नल लगाया गया है इसी कड़ी में सूरजपुर के अग्रसेन एवं सुभाष चैक पर यातायात सिग्नल एवं कलेक्टर कार्यालय, न्यायालय परिसर एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिन्हांकित कर सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाये जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है जिनकी स्वीकृति मिलते ही इन स्थानों पर उन्हें लगाये जाने की जानकारी दी तथा यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम को यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु बेहतर कार्य करने पर उनकी सराहना की।

इस पूरे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला में प्रथम कन्या उ.मा.वि.सूरजपुर के सुनीता सिंह एवं द्वितीय ज्योति सिंह, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शा.आदर्ष बा.उ.मा.वि. सूरजपुर के रेवती रमण साहू, द्वितीय गुलाब गौस, स्लोगन में प्रथम सरस्वती उ.मा.वि. सूरजपुर के विषाल कुषवाहा एवं द्वितीय डीवन यादव तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम सरस्वती उ.मा.वि. सूरजपुर के हेमन्त भगत एवं द्वितीय प्रीति साहू रही जिन्हें मुख्य अतिथि श्री सोरी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अंत में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

S2

मंच का संचालन आरक्षक सोमेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। इस समापन समारोह में एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, यातायात पुलिस की पूरी टीम, नगर के पत्रकारगण, काफी संख्या में नगर के गणमान्य एवं आम नागरिक, वाहन चालक, स्कूली छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।