सूरजपुर
आज कोतवाली सूरजपुर के सभाकक्ष में क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत् जिले के थाना सूरजपुर, बिश्रामपुर, जयनगर, भटगांव, रामानुजनगर, प्रतापपुर, भैयाथान, एवं थाना अजाक एवं जिले के कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी,कर्मचारियों को प्रषिक्षण दी गई। इस योजना से पूरे भारत वर्ष के क्राईम से संबंधित जानकारी मिल सकेगी जिसका प्रषिक्षण दीप कुमार खलखों के द्वारा दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने प्रषिक्षण में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को इस योजना के तहत् डाटा इन्ट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये ताकि यह योजना शीघ्र प्रारंभ किया जा सके, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के प्रारंभ होने से आॅन लाईन प्रथम सूचना पत्र दर्ज होगी जिससे कहीं से भी किसी भी आपराधिक प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी मिल पायेगी और अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। प्रषिक्षण के दौरान एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, थाना प्रभारी जयनगर, भटगांव, बिश्रामपुर, प्रतापपुर, रामानुजनगर व थाना प्रभारी अजाक एवं जिले के अन्य थानों से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।