सूरजपुर
जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही जिले के समस्थ थाना क्षेत्रो में चल रहे अवैध कबाड, कोयला चोरी, अवैध गांजा, षराब, अवैध नषीले पदार्थ दवाईयों की बिक्री के कारोबारो को पुरी तरह से प्रतिबंध एवं रोक लगाने के निर्देष दिये जाने के पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के कुषल मार्गदर्षन पर जिले के समस्थ थानो के साथ थाना भटगांव क्षेत्र में भी अवैध कारोबारियों की नकेल कसकर पूरे अवैध कारोबार कोयला, कबाड़, डीेजल चोरी, अवैध गांजा मादक पदार्थ, नषीले पदार्थो की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगायी गई है जिसका फायदा उठाकर सूरजपुर का पुराना षातिर कबाड़ व्यवसायी संजय साहू अपने बोलेरो वाहन से सूरजपुर के अपने कबाड़ चोरो को पीछले दो-चार दिनो से अपने साले उपेन्द्र साहू निवासी छिन्दपारा पोंडी के साथ मिलकर भटगांव क्षेत्र की कोयला खदानो से लोहा कबाड, स्क्रैप चोरी कर सूरजपुर लेकर जाने की सूचना थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्न तिवारी को मिलने पर थाना भटगांव से एक टीम बनाकर घेराबंदी की।
एएसआई हीरालाल साहू, अष्विनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अषोक सोनवानी, आरक्षक षैलेन्द्र सिंह, सुषील मिश्रा, अखिलेष पाण्डेय, सोहर साय को टीम में शामिल कर महामाया दुग्गा खदान भटगांव से सूरजपुर जाने के रोड पर दिनांक 05 व 06 जुलाई के दरम्यानी रात घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जाने पर सूरजपुर के षातिर कबाड व्यवसायी संजय साहू के बोलेरो वाहन क्र0 सीजी-15 बी- 7724 के बीच एवं पीछे की सिट हटाकर दुग्गा खदान से चोरी किया गया काॅलरी में उपयोग होने वाले सावेल मषीन के भारी पैड़, प्लेट, काॅलरी ट्रेक के लोहे की गाटर के टुकडे कीमती 46,000 रूपये तथा बोलेरो वाहन कीमती करीब 3,00,000 कुल कीमती 3,46,000 रूपये जप्त कर सूरजपुर के षातिर कबाड़ व्यवसायी संजय साहू के साले उपेन्द्र साहू पिता धनपत साहू उम्र 27 साल सा0 छिन्दपारा पोडी तथा सूरजपुर के कबाड़ चोर षिवकुमार विष्वकर्मा पिता निरंजन विष्वकर्मा उम्र 24 साल सा0 पुराना बाजारपारा सूरजपुर एवं यस कुमार विष्वकर्मा पिता निरंजन विष्वकर्मा उम्र 22 साल सा0 पुराना बाजारपारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय सूरजपुर पेष किया गया तथा न्यायालय द्वारा जेल दाखिल कराया गया। मुख्य कबाड़ व्यवसायी संजय साहू निवासी सूरजपुर के गिरफ्तारी हेतु भटगांव पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही है।