जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण…

सूरजपुर

 

आज रक्षित केन्द्र सूरजपुर में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय, जिला मजिस्ट्रेट गणपत राव, डीएफओ एन.सुजाउद्दीन, एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, अपर कलेक्टर एम.एल.धृतलहरे, एसडीएम जे.आर.भगत, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुये।

 

वृक्षारोपण के पूर्व कार्यक्रम को सर्वप्रथम डीएफओ श्री सुजाउद्दीन ने संबोधित करते हुये कहा कि यह पहला अवसर है कि जिले में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्षन में इस वहृद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इसी प्रकार से जिले के थाना प्रभारी भी व्यक्तिगत् रूचि लेकर वृक्षारोपण कराये इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर उन्हें वृक्ष उपलब्ध कराने कहा। एसपी सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने कहा कि बढ़ती हुई गर्मी व ग्लोबल वार्मिग की समस्या से निपटने के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, पर्यावरण के साथ साथ जिस जगह पर भी वृक्ष लगे होगें उस स्थान का वातावरण स्वच्छ एवं सुन्दर होगा और उस जगह का महत्व बढ़ेगा, इस आयोजन का उद्देष्य अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु पुलिस एवं आमजनों को प्रेरित करने, वृक्षारोपण करने के बाद उसे न भूलने तथा उसका नियमित रूप से देखभाल करने, जिस भी वृक्ष को आप लगायेंगे वह वृक्ष आपको सदैव याद रहेगा और उसके प्रति आपका आकर्षण बना रहेगा, अपने पूर्व पदस्थापना जिला कर्वधा के बारे में बताया कि वहां पुलिस लाईन में वृहद वृक्षारोपण कराया जो देखने में अत्यन्त ही सुन्दर व मनमोहक है जिससे मेरा जुडाव आज भी उन वृक्ष से बना हुआ है जिसकी जानकारी इनके द्वारा आज भी लिया जाना बताया तथा सभी थाना चैकी में समान रूप से वृक्षारोपण कराये जा रहे है उसकी जानकारी दी।

Plantation 2

इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र ने एसपी श्री पाण्डेय के द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण की तारीफ करते हुये कहा कि जिस किसी के भी द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है वह उसका देखभाल अच्छे से करे ताकि वह मरे ना, सभी अधिकारी कर्मचारी जहां निवास करते है उन्हें वृक्षारोपण करने हेतु कहा, सभी षिक्षकों को आश्रम, छात्रावास, स्कूल कालेजों तथा सभी शासकीय कार्यालयों में वृक्षारोपण करने के निर्देष दिये। अंत में जिला मजिस्ट्रेट गणपत राव ने एसपी श्री पाण्डेय के द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण को अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य बताते हुये कहा कि वृक्ष लगाने के बाद उसे भूले न वृक्ष के बड़ा होते तक उसका ध्यान रखे। इसके पष्चात् सभी अधिकारी कर्मचारियों ने फलदार वृक्ष लगाकर उसे पानी से सींचा। कार्यक्रम में मंच संचालन एम.टी. एसआई नरेष व्यास के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, अपर कलेक्टर एम.एल.धृतलहरे, एसडीएम जे.आर.भगत, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, टीआई मानकराम कष्यप, हरविन्दर सिंह, तरषीला टोप्पो, चैकी प्रभारी सी.आर.राजवाड़े, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, एमटीओ गंगाधर जोषी, एएसआई सरफराज फिरदौसी सहित पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।