सूरजपुर 30 मई 2014
कलेक्टर डॅा. एस. भारती दासन द्वारा शासन के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं को निराकरण करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुचाने के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखण्ड में जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का नियमित आयोजन किया जाता रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद आज 31 मई को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम बैजनाथपुर में आयोजित किया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं संबंधित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सेवाएं देने तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और उनकी समस्याओं का समाधान करने उपस्थित रहेंगे। शिविर में ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किये गये हैं।