सूरजपुर (आयुष जायसवाल) जिले के भैयाथान..सलका होते हुए रिहायशी मार्गों में भारी कोल वाहनों द्वारा बेलगाम रफ़्तार से इन दिनों कोयले का परिवहन करंजी साइडिंग में किया जा रहा है..जिससे उस मार्ग में आने वाले दर्जनो गांव के लोग..रोड में चलने वाले राहगीर के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थी भी सहमे हुए हैं..इन वाहनों की रफ़्तार इतनी तेज होती है कि कोई इनके चपेट में कोई आ गया जान भी जा सकती है..साथ ही इन ओवरलोड वाहनों से क्षेत्र की अच्छी-खासी सड़कें दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है..जिससे आमजन को सड़क पर चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…
उक्त मामले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलका के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में भैयाथान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया..तथा एसडीएम ज्योति सिंह ने मामले में तत्त्काल संबंधित अधिकारियों से जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है…
वहीं ब्लाक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने इस मामले में पांच दिवस के अंदर कोई कार्रवाई न होने पर भैयाथान ब्लाक में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है..इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप राजवाड़े, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, किसान कांग्रेस के प्रणय सिंह एवं एनएसयूआई के जिला महासचिव अभितेश तिवारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे…