सूरजपुर(आयुष जायसवाल)..एक तरफ़ जहाँ चुनाव सर पर है और भाजपा सरकार पुरे छतीसगढ़ में विकास यात्रा निकाल कर अपनी विकास की उपलब्धियां गिना रही है..तो दूसरी ओर सूरजपुर जिले के दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग व नावापारा-भटगॉव सड़क मार्ग की बदहाली किसी से छुपी नहीं है और इस बदहाल सड़क से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है..और इस परेशानी को लेकर बुधवार को कांग्रेस कमेटी, नागरिकों के सहयोग से दतिमा चौक में उग्र आंदोलन करने वाली है…
साल भर से चल रहा दोनों मुख्य मार्गों का काम..अब तक 20% काम भी नहीं हुआ पूरा…
गौरतलब है की दतिमा-बिश्रामपुर मुख्य मार्ग में सड़क विकास निगम द्वारा तीस करोड़ की लागत से टू-लेन सड़क का उन्नयन सह चौड़ीकरण का कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है..लेकिन ठेकेदार द्वारा साल भर से ही पूरे रोड व पासिंग नाला पुलिया को खोद दिया गया है.. जिससे राहगीर पूरी तरह परेशांन हैं.. गड्ढे, धूल से आए दिन लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं.. साथ ही नावापारा-भटगॉव मार्ग में भी 7 करोड़ रुपए लागत से 10 किलोमीटर रोड निर्माण पीडब्लूडी के मद से कराया जा रहा है और उक्त रोड का भी साल भर से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक 20% कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है.. इस मार्ग पर भी छोटी-मोटी दुर्घटनाएं आय दिन होती रहती है..साल भर से धूल व् कीचड़ से राहगीर परेशान है.. शासन-प्रशासन को इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चूका है लेकिन इस ओर शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है.. जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. उक्त सन्दर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर की ओर से 29 सितम्बर को जिला कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौपागया था साथ ही उक्त दोनों मार्ग में सुधार हेतु उचित पहल करने निर्माण एजेंसी को आदेश करने की मांग की गई थी और सुधार नहीं होने पर 3 अक्टूबर को चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की बात ज्ञापन में उलेख किया गया था.. जिसमे जिला कलेक्टर द्वारा कोई पहल नही किया गया.. जिसमे कांग्रेस कमेटी द्वारा आम नागरिकों की उपस्थिति में दतिमा मोड़ चौक में उग्र आंदोलन किया जायेगा…इस दौरान भटगॉव विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी उपस्थित रहेंगे…