सूरजपुर.( प्रकाश दुबे) जिले के बडसरा गांव मे संचालित शासकीय प्रायमरी स्कूल मे अधिकारीयो जनप्रतिनिधियों और अभिवावको ने सँयुक्त बैठक कर शाला में किये गए कार्यों की समीक्षा की. शाला में पदस्थ सहा. शिक्षक कुलदीप सिंह ने अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों व पालकों के समक्ष शाला में किए गए कार्यो की प्रगति व मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी रखी. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस. डी. यादव ने अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना कर प्राथमिक शाला बड़सरापारा के प्रधान पाठक हंसे लाल यादव व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए . विद्यालय को हर संभव मदद करने की बात कही. साथ मे आये सहा.विकास खण्ड अधिकारी फुलसाय मराबी ने समस्त स्टाफ को एक साथ मिलकर कार्य करने की सुझाव दिए।
बस्तामुक्त स्कूल की दिशा मे बढे कदम.
आज के बैठक में बस्तामुक्त माध्यमिक शाला रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी भी सम्मिलित हुए. उन्होंने अपने बस्तामुक्त विधालय की व्यवस्था को विस्तार से समझाया, बच्चे व शिक्षक किस तरह से कार्य करेंगे व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया. श्री त्रिपाठी जी के द्वारा पालकों को जागरूक करने के दिशा में पहल करते हुए बताया कि विधालय गांव का है ना गुरुजी का, अथार्त गुरुजी आज हैं कल तबादला में चले जायेंगे किंतु विधालय आज जहां है कल भी वहीं रहेगा. इस संस्था के पदस्थ शिक्षक कुलदीप द्वारा गत वर्षों से बच्चों के सम्पूर्ण संवर्धन हेतु प्रतिमाह 500 रुपये जमा किया जाता हैं. यदि इसी प्रकार सभी पालक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा थोड़ा-थोड़ा विद्यालय का सहयोग किया जाए तो विद्यालय के समस्त आवश्यकताओं को पूर्ति कर विद्यालय को न सिर्फ विकास खण्ड में वरन जिला में भी बतौर मॉडल स्कूल के रूप में पेश किया जा सकता है.आए हुए जनप्रतिनिधियों व पालकों द्वारा तत्काल 45,000 रूपए की आर्थिक मदद दी गई. और बडसरा स्कूल को बस्तामुक्त बनाने के साथ मांडल स्कूल बनाने की पहल शुरू की गई.
आज के बैठक में सुनील साहू जनपद सदस्य, जगनारायण सिंह सरपंच,अखिलेश्वर साहू, शिव कुमार पाण्डेय, राम प्रकाश साहू, राज कुमार साहू ,श्याम नारायण साहू,अरविंद साहू, सीता सिंह, तपेश्वर,सुरेश सिंह,संजय,राम कुमार, राजू,अजय, अशोक, बसंत, श्रीमती अनिता,सुनीता, राजकुमारी, प्रमिला,शिव कुमारी, अनिता,शीला द्वारा स्थानीय स्तर पर विद्यालय को हर सम्भव सहयोग करने हेतु वचनबद्ध हुए।
शाला विकास में आर्थिक मदद हेतु इन्होंने दिखाई तत्परता
- श्री हंसे लाल यादव प्रधान पाठक -10000 रुपये
- .श्री रामकुमार सहायक शिक्षक -3000 रुपये.
- श्री कुलदीप सिंह सहायक शिक्षक पंचायत-2000 रुपये
- श्री महेंद्र चक्रधारी स्वीपर -1000 रुपये**
- श्री सुनील साहू BDC-5000रुपये
- श्री जगनारायण सिंह सरपंच 5000रुपये
- अखिलेश्वर साहू-2100 रुपये
- मुकेश साहू-1100रुपये
- सुशील साहू-1000रुपये
- श्री सोनू जायसवाल-1000 रुपये
- श्री रामू गोस्वामी-1000 रुपये
- राजू देवांगन उपसरपंच- 1000 रुपये
- राम प्रकाश साहू(भूतपूर्व उपसरपंच)-1000 रुपये
- .शिव कुमार पाण्डेय-1000रुपये
- कलेश सिंह पंच-1000रुपये
- राज कुमार साहू-1000 रुपये
- परमेश्वर यादव-1000 रुपये
- मुकेश साहू -1100रुपये
- हरिवंश साहू-1000 रुपये
- श्याम नारायण साहू-500रुपये
- अरविन्द साहू-500 रुपये
- तपेश्वर सिंह -500रुपये
- राम साहू-500रुपये
- मुकेश गोस्वामी-500 रुपये
- सीता सिंह-500रुपये
- सुरेश सिंह-500रुपये
- अशोक कुर्रे-500रुपये
- राम प्रताप साहू-500रुपये
- .विनय जायसवाल- स्कूल फर्श पर टाइल्स