रायपुर. राजस्थान कोटा से छात्रों को लेकर निकली बस रायपुर पहुंच चुकी है. इन छात्रों को रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास संस्था में लाया गया है. जहां इन बच्चों की स्क्रीनिंग के बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इन बच्चों के साथ डॉक्टर और मेडिकल की पूरी टीम के साथ पुलिस भी मौजूद है. बच्चों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
इसके साथ ही कोटा से 400 छात्र छात्रा बिलासपुर भी पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार दुर्ग संभाग के छात्रों को बिलासपुर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इन छात्रों को सेंट जेवियर्स, एलसीआईटी स्कूल, जैन इंटरनेशनल आदि स्कूलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा.