अम्बिकापुर. नगर के मल्टीपर्पज ग्राउंड में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में किया गया.
इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 जोन बस्तर, जांजगीर, कोरिया, कबीरधाम, रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग, जशपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, सरगुजा जोन के खिलाड़ी शामिल हुए हैं. प्रतियोगिता के शुरुआत में सभी जोन के खिलाड़ियों द्वारा अपने जिले के बैनर के साथ मार्च पास्ट किया गया. जिसके बाद नगर के प्रतिष्ठित उर्सुलाइन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व यूनिक कान्वेंट स्कूल की छात्राओं द्वारा चिलचिलाती धूप में संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
बता दें कि प्रशासन की टीम एक महीने से इसकी तैयारी में जुटी हुई थी. जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए. खिलाडियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, शफी अहमद, प्रभात खलको, बालकृष्ण पाठक, जितेंद्र मिश्रा, विनीत जायसवाल, कलेक्टर सारांश मित्तर सहित नगर के पार्षद, नागरिकगण व काफ़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.