 
        रायपुर..राज्य सरकार ने कल तीन आईएएस अधिकारियों का प्रभार बदल दिया है..जिसमे स्वास्थ्य का जिम्मा सम्हाल रही आईएएस रेणु पिल्ले को एक बार फिर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है..इस सम्बंध जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार के इस आदेश से आईएएस आर प्रसन्ना,रेणु पिल्ले के विभाग प्रभावित हुए है!..
देखिए आदेश!..


 
         
         
        