SP ने जारी किया ट्रांसफर लिस्ट..रनहत,तातापानी नवीन चौकी में पदस्थ किये गये कर्मचारी..बदले गये विशेष थाना के प्रभारी!..

बलरामपुर.. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिले के नवीन पुलिस चौकी रनहत व तातापानी के लिए पुलिसकर्मियों की पदस्थापना की है..इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने 23 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है..पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में निरीक्षक स्तर से सहायक उप निरीक्षक,प्रधान आरक्षक, आरक्षक व नव आरक्षक स्तर के कर्मचारी शामिल है!..