विवाद में हैवान बना दामाद. पहले की ससुर की हत्या. फिर बचाव करने पहुँची सास पर किया चाकू से हमला!.

धमतरी. जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र मे एक दामाद ने अपने ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे ससुर की मौत हो गई. इतना ही खूनी दामाद ने बीच बचाव करने वाली अपनी सास पर भी को भी नहीं बख्शा और उस पर चाकू से प्रहार कर दिया. गनीमत थी कि सास केवल घायल हुई. लेकिन दिल दहला देने वाली वारदात मे आरोपी के ससुर ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Random Image

बीचबचाव करने पहुंची सास पर भी हमला

घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के बोथापारा गांव की है. यहाँ पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने रिश्ते को तार-तार कर दिया. दामाद ने अपने ससुर की चाकू से मारकर हत्या कर दिया. इस बीच ससुर-दामाद को झगड़ते देख सास जब बीचबचाव के लिए पहुंची तो दामाद ने उनको भी नहीं बख्शा और उनपर भी चाकू से वार कर दिया. जिससे वो घायल हो गई. जिन्हें आसपास के लोगों ने तत्काल अस्पताल भेजवाया. जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.