जांजगीर चांपा. जिले के अमलीडीह क्वारेंटीन सेंटर से व्यक्तियों की गलत जानकारी देने पर बीएमओ को नोटिस जारी किया गया है. मालखरौदा बीएमओ कात्यायनी सिंह की लापरवाही से पॉजिटिव महिला मरीज को क्वारन्टीन सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी. जहां महिला को बिना रिपोर्ट आए सेंटर से जाने दिया गया था.
दरअसल प्रवासी श्रमिकों के 14 दिनों तक रुकने की व्यवस्था क्वॉरेंटाइन सेंटरों में की गई है जिनमें रुकने वाले व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैंपल कलेक्शन कर रिपोर्ट आने के उपरांत ही व्यक्तियों को घर जाने की अनुमति दी जाती है लेकिन गत दिवस अम्लीडीह क्वॉरेंटाइन सेंटर में ऐसे व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर घर जाने की अनुमति दे दी गई जिनके सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होना लंबित था.
इस मामले में मालखरौदा बीएमओ कात्यायनी सिंह को सक्ती एसडीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है.