सोनहत से “राजन पाण्डेय”
विकासखंड सोनहत के शिवघाट में स्थित आस्था के प्रतीक शिव मंदिर में फिर से असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ कर शिव लिंग को तोड़ दिया गया है साथ ही मंदिर के त्रिशूल को भी नुकसान पहुचाया गया है। वहीं शुक्रवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का हूजमू मंदिर स्थल पर पहुच गया और आक्रोषित लागों ने कार्यवाही की मांग को लेकर सोनहत पुलिस थाने एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत को सूचना दिया जिस पर सोनहत एस डी एम ए के मरकाम तत्काल घटना स्थल पर पहुचे एवं पूरी जानकारी ली साथ ही मामले के जांच का भरोषा दिलाया। उल्लेखनीय है की दो माह पुर्व भी मदिर में तोड़ फोड़ कर शिव लिंग को उखाड़ दिया गया था जिससे लोगों में काफी आक्रोष उपजा था जिसके बाद सावन के महीने में पुनः शिवलिंग स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था।
वहीं इस मामले में सोनहत क्षेत्र के ग्रामीणों ने एस डी एम सोनहत को ज्ञापन देकर 15 दिनों के भीतर जांच एवं कार्यवाही किये जाने की मांग किया है साथ ही कार्यवाही नही होने पर चक्का जाम किये जाने की चेतवनी भी दी है। वहीं इस मामले पर सोनहत टी आई ए एस खान ने जानकारी देते हुए बताया की मामले में जांच की जा रही है जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।