अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’ मैनपाट में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज दूसरे दिन का तापमान 4 डिग्री पहुंच गया है. नए साल की शुरुआत और 2020 कि विदाई में प्रदेशभर से सैलानी रोज पहुँच रहे है और यहां की खूबसूरत वादियों का आनंद उठा रहे है.
ग़ौरतलब है सरगुज़ा के मैनपाट में वर्षभर सैलानियों के आवागमन लगा रहता है. यहां प्रकृति वे नायब अजूबे भी देखने को मिल जाते है और यही वजह है कि यहां आने के बाद हर कोई बार बार आना चाहता है. बता दें कि मैनपाट में अभी तीन दिनों से लगातार पारा 5 डिग्री से नीचे है. खेत, सड़क और पहाड़ों में जमे पारा यहां की खूबसूरती ने चार चांद लगा रहे है.
नए साल में हर बार की तरह इस बार भी पर्यटक पहुंचने लगे हैं. मैनपाट में बढती ठंड लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस समय बर्फ गिरने की वजह से चारों तरफ सफेद चादर बिछ गई है. सैलानियों के लिए सरगुजा का मैनपाट किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है.
देखिए तस्वीरें:-