जशपुर (नवीन शर्मा) छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाये जा रहे वन महोत्सव अभियान के तहत जिला पुलिस बल जशपुर द्वारा अपने सभी थाना और चौकी क्षेत्रान्तर्गत 8000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि 15 से 20 जुलाई तक पूरे प्रदेश में वन महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस जशपुर ने 7000 पौधे सभी थाना क्षेत्रों और जिले के फरसाबहार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौरासांड के शहीद वनमाली यादव की स्मृति में 1000 पौधे लगा कर एक स्मृति वाटिका विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
श्री ठाकुर ने बताया कि वन महोत्सव अभियान के तहत जशपुर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 200, पुलिस लाईन में 800, सिटी कोतवाली जशपुर में 200, मनोरा 300, लोदाम 200, आरा 200, आस्ता 200, सोनक्यारी 300, सन्ना 200, दुलदुला 400, बगीचा 200, नारायणपुर 500, तुमला 700, दोकड़ा 200, कोतबा 700, तपकरा 400, कुनकुरी 200, कांसाबेल 200, पत्थलगांव 300, बागबहार 300, फरसाबहार 300 पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है।
श्री ठाकुर ने सभी प्रभारियों को यह निर्देश भी दिया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र और झारखण्ड, उड़ीसा का सरहद लगे होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सही स्थान पर पौधे का रोपण किया जाए एवं रख रखाव, संरक्षण का पर्याप्त ध्यान रखें और व्यक्तिगत रुचि लेकर इस महोत्सव के सहभागी बनें।