
बलौदाबाजार.. जिले में सरकार की नई खनिज नीति के बाद भी अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी है..और कई दफा शिकायतों के बावजूद रेत उत्खनन का यह गोरख धंधा बन्द नही होने पर आज 200 से अधिक ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है..मौके पर प्रशासनिक अमला और पुलिस मौजूद है..लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए है..
वही प्रशासनिक अधिकारियों के पहुँचने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत नही हुआ..ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों पर कई बार शिकायत करने पर भी अवैध उत्खनन के मामलों में कार्यवाही नही करने और रेत माफियाओं से मिलीभगत करने का आरोप लगाते रहे..यही नही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ग्रामीणों को मनाने का दौर जारी है..तथा ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए है..
बता दे कि सरकार की नई खनिज नीति के तहत टेंडर जारी कर प्रदेश के नदी नालों से रेत उत्खनन का कार्य कराया जा रहा है…कुछ जिलो में अबतक रेत उत्खनन के लिए टेंडर ही नही हुए..जिसका लाभ अब रेत माफिया बेखौफ होकर उठा रहे है!..