VEDIO इस शहर में डिवाइडर ट्रेन लेकर चलते है यातायात पुलिस कर्मी

 

अम्बिकापुरदेश दीपक “सचिन” अंबिकापुर में यातायात पुलिस कर्मी का एक वीडियो सामने आया है जिस वीडियो में इस पुलिस कर्मी की कर्तव्य निष्ठा देखी जा सकती है..काम को पूरा करने के लिए इस पुलीस वाले के पास भी अनेक बहाने हो सकते थे. लेकिन इसने बहाने ना करके काम को करने लिए जुगाड़ का उपयोग किया..और उसका यह जुगाड़ कैमरे में कैद हुआ और एक वीडियो के रूप में अब सबके सामने है..कहते है की काम को करने के सौ तरीके और नहीं करने के हजार बहाने तो इस पुलिस कर्मी ने हजार बहाने ना बनाते हुए काम को करने के तरीके का स्तेमाल किया..दरअसल पिछले दिनों अम्बिकापुर कलेक्टर कार्यालय जाने वाले रास्ते में वीआईपी एंट्री के लिए चलित डिवाइडर में फेरबदल करना था और लोहे से बने डिवाइडरो के एक जगह से दूसरे जगह ले जाना था लेकिन उसे अकेले ले जाना संभव नहीं था..लिहाजा इस पुलिस कर्मी ने डिवाईडर में लगे चको को अपनी मजबूती बनाई और अपनी मोटरसाइकल में पीछे की ओर डिवाइडर को बाँध लिया और जैसे रेल का इंजन डिब्बो को खींचता है ठीक वैसे ही अपनी मोटरसाइकल से खीच कर इस डिवाइडर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुचा दिया. और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश किया है. नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते है किस तरह चली यातायात पुलिस की डिवाइडर रेल…

देखे वीडियो –

https://youtu.be/PLxQzREjntA