दंतेवाड़ा. जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में बस में सवार सभी 15 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बालोद नयापार के पास ये हादसा हुआ है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. जवानों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसा किस वजह से हुआ है ये फिलहाल सामने नहीं आ पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सुबह यात्रियों से भरी बस कटेकल्याण से दंतेवाड़ा की ओर जा रही थी. इसी दौरान बालोद नयापारा के पास एक पुलिया में जैसे ही बस पहुंची वो अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर पलट गई. कहा जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में तकरीबन 15 यात्री सवार थे. हादसे में सभी यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर घटना के बाद से फरार है.