ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से गुहार
लखनपुर
लखनपुर अंतर्गत ग्राम परसोड़ी कला में ग्रामीणों ने एसईसीएल प्रबंधन के अमेरा खुली खदान के अधिकारियों द्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते हुये कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की है। उन्होंने अपने सौंपे आवेदन में बताया कि ग्रामसभा का प्रस्ताव लिये बिना चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जबरन डरा धमका कर उनका भूमि अधिग्रहण किये जाने का लिखित रूप से दबाव बनाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि ग्राम परसोड़ी कला में वर्ष 2014 में नायब तहसीलदार के अनुसार भूमि आबंटन के लिये इस्तेहार जारी किया गया था, उसी आधार पर गांव वालों ने गाम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों ने भूमि दो फसली, शासकीय भवन, मंदिर तथा अन्य स्थानों पर देवस्थल की जानकारी दी है। इन्हीं कारणों से ग्रामीण एसईसीएल को अपना भूमि नहीं देना चाहते हैं, परंतु वर्तमान में एसईसीएल के अधिकारी अपने मनमाने ढंग से बिना ग्राम सभा की सहमति लिये किसी प्रकार का मुआवजा एवं किसी प्रकार का कैम्प लगाये बिना भूमि अधिग्रहण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम उदयपुर से भी जांच की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल विश्रामपुर के अमेरा खुली खदान परियोजना के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बहला फुसलाकर व्यक्ति गत प्रलोभन या धमकी देकर जबरन उनकी भूमि अधिग्रहण कराना चाहते हैं। ग्राम पंचायत सदस्य धमेंद्र, पंचों में रामबाई, देवंती, संगीता, मानमती, ढोलराम, सुखमनियां, मालती सिंह, सुमेश्वर राम, शांता बाई ने लिखित रूप से ज्ञापन सौंपते हुये जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।