एसडीएम सीतापुर पर पैसे लेकर आदेश पारित करने का आरोप

सीतापुर तहसील अधिवक्ता संघ पहुंचे कलेक्टर के पास

अम्बिकापुर

अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर पर घूस लेने व नियम व प्रक्रिया विरूद्ध आदेश पारित करने का आरोप तहसील अधिवक्ता संघ सीतापुर ने लगाया है। इसे लेकर अधिवक्ता संघ मंगलवार की शाम कलेक्टर से मिलने उनके बंगले में पहुंचा था, परंतु कलेक्टर से मुलाकात नहीं हुई। ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष केके दुबे, सचिव घनश्याम गुप्ता ने बताया है कि सीतापुर के अनुविभागीय अधिकारी आरएन पांडेय द्वारा खुले आम भ्रष्टाचार को प्रस्रय देकर समस्त कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया है कि एसडीएम द्वारा भारी भरकम राशि लेकर आदेश पारित किया जा रहा है।

नामांत्रण के राजस्व अपील केस मे प्रक्रिया विरूद्ध एवं नियम विरूद्ध बंटवारा का आदेश पारित किया जाना आम बात है। संघ ने बताया कि हाल ही में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरगुजा के निर्देश पर ग्राम पंचायत बटईकेला जनपद पंचायत बतौली के सरपंच मायावती के विरूद्ध धारा 40 के तहत कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया गया था, किन्तु एसडीएम सीतापुर द्वारा घूस लेते हुये पूरे प्रकरण मेें नियम व प्रक्रिया विरूद्ध आदेश किया गया। इसके अलावा संघ ने और भी कई आरोप एसडीएम सीतापुर पर लगाते हुये कलेक्टर से मामले में जांच व कार्यवाही कर तत्काल उनका स्थान परिवर्तन करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे वकीलों में इमरान, इराकी, मनोज सिंह, प्रवीण गुप्ता, धीरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।