एनीकट में बहे युवक का दो किमी दूर मिला शव

बलरामपुर 

Random Image

रामानुजगंज नगर के कन्हर एनीकट में मछली मारने के दौरान बहे युवक का शव दो किमी दूर नावघाट पर मिली।  गत मंगलवार को युवक के डूबने के बाद पुलिस विभाग व गोताखोरों ने कन्हर में बहे युवक की पता साजी की थी लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। जानकारी के मुताबिक ग्राम मरमा निवासी हरिशंकर पिता सूरजदेव उम्र 35 वर्ष नगर के वार्ड क्रमांक 13 में अपने ससुराल आया था। दोपहर एक बजे के करीब उक्त युवक मछली मारने के लिये अन्य युवकों के साथ कन्हर एनीकट की ओर गया था।

मछली मारने के दौरान उसका पैर फिसल जाने से वह एनीकट मे गिर गया और बह गया था। साथ में गये युवको ने उसे बचाने का प्रयास कियाए लेकिन तेज बहाव के कारण उसे नहीं बचा पाये थे। सूचना पर नगर सेना के तैराको के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम देर शाम तक एनीकट खंगालते रहेए लेकिन लापता हरिशंकर नहीं मिल सका था। घटना के दूसरे दिन नावघाट पर युवक का शव मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।