सुकमा। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के जिलों में भी कोरोना अपना कहर बरपा रही है। बस्तर संभाग से भी हर रोज सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में सुकमा जिले एसडीएम कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस वजह से शुक्रवार को एहतियातन एसडीएम कार्यालय बंद कर दिया गया है। कार्यालय के सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा। इसकी पुष्टि एसडीएम नभएल स्माइल ने की है।
बता दें की राज्य में कोरोना का संक्रमण हर दिन भयावह होता जा रहा है। पिछले तीन दिन में राज्य के अलग अलग हिस्सों से हज़ार पार मरीज मिले है। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर, राजनंदगांव और दुर्ग प्रभावित है। बुधवार और गुरूवार को राज्य में 2 हज़ार पार मरीज मिले है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 18702 है। वहीँ 315 लोगों की मौत हुई है।