बलरामपुर-(कृष्ण मोहन कुमार) जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा दूसरी महिला से स्कूटी ठगी कर ले जाने का अनूठा मामला प्रकाश में आया है,और उक्त मामले में कुसमी पुलिस ठगी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है,तथा स्कूटी ठग कर ले जाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुसमी में स्थित शिव चौक से 30 वर्षीय वार्ड क्रमांक 05 निवासी संजीदा खातून पति अजमत अंसारी की स्कूटी क्रमांक सीजी 15 पी वाय 3297 को महिला आरोपी 26 वर्षीया ग्राम बरटोला चांदो निवासी आरती केरकेट्टा पति रोशन कुजूर ने अपने परिचित किसी बुजुर्ग को अस्पताल से बैंक लाने का हवाला देते हुए कुछ ही देर में वापस आने की बात कहकर स्कूटी मांगी और फरार हो गई,घटना 2 जून के सुबह साढ़े दस बजे की बताई जा रही है,तथा संजीदा ने उक्त महिला के वापस नही आने पर अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी और अपने स्तर पर पतासाजी की,लेकिन स्कूटी और उक्त महिला के सम्बंध में कोई भी सुराग नही मिलने पर थक हारकर संजीदा ने 3 जून को मामले की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई।
वही आज दोपहर उक्त स्कूटी और आरती केरकेट्टा को पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास से स्कूटी समेत गिरफ्तार कर थाने ले गई,तथा महिला ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह अपने गाँव से जाति प्रमाण पत्र बनवाने कुसमी आई थी,और उसे इधर-उधर आवाजाही करने में परेशानी हो रही थी,जिसके चलते उसने संजीदा झूठ बोलकर स्कूटी मांगी थी।
चोरी करने की नही थी मंशा….
वही पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरती केरकेट्टा के होश उड़ गए और उसने दलील देते हुए कहा की उसकी गाड़ी चुराकर ले जाने की मंशा नही थी,तथा वह अपना काम निपटाने के बाद वापस उसी जगह(शिव चौक) पहुँची थी लेकिन उसे कोई नही मिला,और वह शाम होने के चलते अपने रिश्तेदार के यहाँ दर्रीपारा चली गई थी,और गाड़ी में पेट्रोल नही होने की वजह से 3 जून को कुसमी नही आ पाई तथा आज बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र में उक्त स्कूटी को छोड़ने और उसके मालिक के सम्बन्ध में जानकारी लेने जा ही रही थी कि रास्ते मे पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
भागने की फिराक में थी महिला….
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार थाने में ठगी का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने अपने नेटवर्को को सक्रिय कर दिया था,और शहर में आने जाने वाले लोगो पर नजरे जमाये हुई थी,उसी दौरान महिला स्कूटी समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गई,वही पुलिस की माने तो पुलिसिया कार्यवाही के पूर्व महिला स्कूटी को छोड़कर भागने की फिराक में थी,लेकिन ऐसा नही हो पाया।