सूरजपुर..(भैयाथान/संदीप पाल).. जिले के भैयाथान जनपद के ग्राम पंचायत बतरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन की उपस्थिति में सर्वभौम पीडीएस योजना का शुभारंभ किया गया. योजना के तहत् नवीन एपीएल राशनकार्ड का वितरण अतिथियों के द्वारा हितग्राही मिलन बाई, पिली बाई, अमरावती, राजवती, ननकी बाई, मंजूला देवी, तेलेश्वरी सहित 336 परिवारों को किया गया.
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कोटवार से लेकर कलेक्टर तक तथा वार्ड पंच से लेकर विधायक तक प्रत्येक व्यक्ति को रियायती रु.10 प्रति किलो कि दर से चावल उपलब्ध कराया जाएगा. इसी कड़ी में सर्वभौम पीडीएस के क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा सामान्य परिवारों हेतु परिवार की संख्या के आधार पर एक सदस्य परिवार हेतु 10 किलो चावल प्रतिमाह, 2 सदस्य परिवार हेतु 20 किलो चावल प्रतिमाह एवं 3 या 3 से अधिक सदस्य परिवार 35 किलो चावल की पात्रता निर्धारित की गई है. सामान्य परिवारों के राशनकार्ड वर्तमान में प्रचलन में नहीं है. इन्हें नए सिरे से अभियान चलाकर राशनकार्ड जारी किया जायेगा. इस हेतु यह प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है संबंधित विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले में इस अभियान के तहत 15149 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसकी ऑनलाइन एण्ट्री की जा रही है. इस कार्यक्रम में 336 एपीएल राशनकार्ड वितरण कर सर्वभौम पीडीएस योजना का शुभारंभ किया गया.
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का किया गया शुभांरभ
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दराज से बाजार में आए ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चलित क्लीनिक आयोजन हाट बाजार में किया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य चेकप के साथ-साथ दवाईयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी. इस क्लिनीक में गर्भवती महिलाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा एवं एनीमिया तथा कुपोषण से बचाव हेतु दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये छात्र/छात्राओं एवं ग्रामीणजनो का हिमोग्लोबिन, ब्लड शूगर, ब्लड प्रेसर का परीक्षण किया गया साथ ही आयरन फोलिक एसीड का वितरण किया गया. जिसमें जनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व स्वास्थ्य परीक्षण कराया.
कार्यक्रम में मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान अनिल अग्निहोत्री, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, हनुमान दुबे के द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, छात्र/छात्राएं, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.