सरपंच पति ने हड़प ली गरीब की पेंशन राशी… कलेक्टर से न्याय की गुहार…

पेंशन की राशि पाने के लिए दर दर भटक रहे ग्रामीण 
अम्बिकपुर- सरगुजा जिले में शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से ग्रामीण दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं दरअसल ग्राम अडची के दर्जनों वृद्ध महिला व पुरुषों को कई माह से नियमित पेंशन नहीं दिया जा रहा है जिससे वृद्ध महिला पुरुषों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही चिलचिलाती धूप में पेंशन की राशि पाने के लिए भटक रहे ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती श्याम बाई पोर्ते के द्वारा नियमित पेंशन की राशि गवन की जा रही है..
ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया है कि सरपंच पति सुरेश सिंह के द्वारा अपने कार्यकाल फरवरी 2015 से आज तक दो से 3 माह का पेंशन राशि गबन किया गया है पेंशनधारियों को हर माह 10 तारीख को बैंक भुगतान हेतु निर्धारित था परंतु सरपंच द्वारा बैंक से नगद राशि तीन माह का आहरण कर मात्र एक माह का नगद भुगतान किया गया है इन लोगों के द्वारा पेंशन राशि का भुगतान करने हेतु कहने पर पेंशनधारियों के पेंशन काटने एवं मारपीट की धमकी सरपंच पति के द्वारा देने का आरोप लगाया गया है सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने माह फरवरी 2015 से आज तक की पेंशन राशि दिलाने की मांग सहित जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है इतना ही नहीं ग्राम वासियों ने वर्ष 2013 14 में प्राप्त हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना में भी व्यक्तिगत लाभ लेने का आरोप लगाया  है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि ग्राम अड़ची के श्रीमती सुखमन को वर्ष 2013 14 में इंदिरा आवास प्राप्त हुआ था जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है जोकि सरपंच श्यामबाई पोते की नानी है जो स्वयं सरपंच द्वारा घर बनाई  जा रही है जबकि शासन द्वारा पूर्व में इंदिरा आवास प्राप्त हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ नहीं दिलाना है ग्रामीणों ने इस मामले की भी जांच की मांग की है ज्ञापन सौंपने के दौरान मुकुंद कुमारी मानमती कलावती लक्ष्मण मुंडेश्वरी नानू भाई बुधाराम फुलेश्वर खोया भाई सोन कुमार रामनाथ रामचरण रामदेव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Random Image