अम्बिकापुर। सरगुज़ा के शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में संख्या बढ़ रहे हैं। जिलेभर से हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, जिनमें आधे से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र से हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को गांवों में फैलने से रोकने के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है, इसके साथ ही संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जिलेभर से नए मरीजों की संख्या 359 दर्ज की गई है। वहीं राहत की बात है कि 523 मरीज़ कोरोना से रिकवर्ड भी हुए। 3 लोगों की मृत्यु हुई। सोमवार को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 147, बतौली 8, लखनपुर 23, लुंड्रा 54, मैनपाट 32, सीतापुर 62 और उदयपुर से 33 मिले हैं। सभी मरीजों को उपचार के लिए नियमानुसार अस्पताल और होम आइसोलेशन पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज़ में जुटी हुई है।
ज़िले में अब तक कुल 361289 टेस्ट किए गए हैं। जिनमें 78589 आरटीपीसीआर टेस्ट, 35513 ट्रूनॉट, 247187 एंटीजन टेस्ट शामिल है।