टैंकर ने ट्रक को मारी ठोकर : काफी देर तक टैंकर के अंदर फंसे ड्रायवर की मौत

अम्बिकापुर

  • हादसे के बाद टैंकर फूटने से बहने लगा पेट्रोल डीजल
  • आग लगने और विस्फोट की संभावना से फायर ब्रिगेड की टीम पंहुची मौके पर 
  • टैंकर में फंसे ड्रायवर से शव को निकालने में करनी पडी मशक्कत 

अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन के समीप मनेन्द्रगढ रोड मे आज ,, पेट्रोल डीजल से भरे टैंकर चालक ने सडक किनारे खडे एक ट्रक मे जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज हुई कि टैंकर के सामने का भाग के परखच्चे उड गए। और टैंकर ड्रायवर की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर अम्बिकापुर की गांधीनगर पुलिस के साथ ही क्षेत्र की जयनगर पुलिस भी मौके पर पंहुची। साथ ही टेंकर मे आग लगने की संभावना से फायर ब्रिागेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। बाद मे राहत कार्य की शुरुआत करते हुए टैंकर मे फंसे ड्रायवर के शव को काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है।unnamed (74)

दरअसल जिले का बेलकोटा निवासी मृतक ड्रायवर राम कुमार केरकेट्टा ,, टैंकर मे पेट्रोल डीडल लेकर विश्रामपुर स्थित इंडियन आंयल के डीपो से डीजल पेट्रोल लेकर जिले के लखनपुर स्थित विशाल पेट्रोल पंप जा रहा था। लेकिन अनियंत्रित गति और बारिश की वजह से सडक किनारे मिट्टी की फिसलन मे आकर टैंकर अपनी दिशा मे खडे ट्रक से टकरा गया और इतनी बडी दुर्घटना हुई। इधर एक तरफ तो टैंकर मे फंसे मे मृत ड्रायवर को निकालने क्रेन का सहारा लेना पडा जिससे शव निकालने मे तकरीबन डेढ घंटे लग गए। तो वही दुर्घटना के बाद टैंकर के फूट जाने से पेट्रोल और डीजल सडक मे बहता रहा,, और यही वजह थी कि दुर्घटना के बाद आग लगने या विस्फोट होने की संभावना से दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई थी।

cleardot