जांजगीर-चांपा. ज़िले क्वारंटीन सेंटर से भागकर तालाब में नहाने जाने के मामले में पुलिस ने 34 मजदूरों के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार आज सुबह 34 मजदूर भागकर तालाब नहाने गए थे.
सभी मज़दूरो को कोतवाली थाना क्षेत्र के कोणार्क महाविद्यालय क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. जहां से 34 मजदूर भागकर तालाब में नहाने चले गए थे. सभी मजदूरों के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम के तहत कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है.